- बैजनाथ रितेश सूद
बैजनाथ पुलिस ने अफीम की खेती करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है,पुलिस से मिली जानकारी बीके अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली,कि तिलक राज पुत्र केशो राम निवासी गांव व डाकघर उसतेहड तहसील बैजनाथ ने बिना परमिट के अपनी जमीन पर अफीम की खेती की है।
जिस पर पुलिस ने अपनी टीम के साथ उसके खेतों में जाकर छानबीन की तो पाया कि तिलक राज ने अपने खेतों में 1863 अफीम के पौधों की खेती कर रखी थी । जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा नंबर 69/21 अंडर सेक्शन18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी बैजनाथ वीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,और मामले की छानबीन की जा रही है।
0 Comments