- कुल्लू,रिपोर्ट
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच सरकार ने प्रदेश में कुछ बंदिशें लगा रखी है। इन बंदिशों के चलते प्रदेश में देव स्थलों को भी बंद किया गया है। जिला कुल्लू में देव कारज पर लगी बंदिशों को लेकर नाराज रायसन क्षेत्र के शैला देवता ब्रह्मा आज डीसी कुल्लू के कार्यालय पहुंचे। यहां पर इन बंदिशों पर देवता ने नाराजगी व्यक्त की और देवताओं के आयोजनों पर लगाए गए प्रतिबंधों को तुरंत प्रभाव से हटाने को कहा है।
करीब एक घंटे तक शैला देवता ब्रह्मा डीसी ऑफिस के बाहर रहे । इस दौरान देवता डीसी ऑफिस के भीतर प्रतीक्षा कक्ष में जा पहुंचे। देवता के गुर को इस दौरान देव खेल आई और कहा कि देवताओं के लिए सरकार बंदिशें लगा रही है , जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि ढालपुर में कुष्टु काहिका का आयोजन किया जाए।
इस दौरान एसडीएम कुल्लू प्रशासन की ओर से देता से सम्मुख उपस्थित हुए और देवलुओं के साथ बात की। देवता ने प्रशासन की ओर से बंदिशें नहीं लगाने को कहा और यह भी कहा कि बीमारी पर देवता स्वयं नियंत्रण पाएंगे।
0 Comments