कोविड का सारा मलबा जा रहा लोगों के खेतों में बहुत बड़ी लापरवाही आई सामने
बैजनाथ रितेश सूद
पपरोला के आयुर्वेदिक महाविद्यालय और हॉस्पिटल के परिसर में बने कोविड 19 के हॉस्पिटल का सेफ्टिक टैंक पिछले कुछ समय से लीक कर रहा है,लेकिन विभाग इस और कोई ध्यान नही दे रहा है,जिस कारण एक तो यह गंदगी बाहर खुले में बह रही है,और दूसरी और यह गंदगी साथ लगती पानी की कुहल में जा रही है,वही इस जगह बदबू का आलम भी है,इसे विभाग की लापरवाही कहें तो गलत नहीं होगा,कयोंकि जिस जगह यह टैंक बनाया गया है,वही एक तरफ पास में ही कोविड19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा है और इसी परीसर में भवन से थोड़ी दूर ही टैंक लीक है,पर जिसे विभाग ठीक नहीं कर रहा है,वही अगर इस टैंक को जल्द ठीक नही करवाया गया तो यहां पर आने वाले मरीजो के परिजनों को भी गंदी बदबू का सामना करना पड़ेगा!
जानकारी के अनुसार यह टैंक पिछले लगभग एक महीने से लीक कर रहा है,जिसे 70,000 रुपए में अभी हाल में ही रिपेयर करवाया गया है,लेकिन अब फिर से यह टैंक लीक हो गया।जिस कुहल में यह गंदगी जा रही है,इस कुलह से पपरोला के बुरली कोठी के सैंकड़ों किसान अपनी जमीन को सिंचाई के लिए प्रयोग करते है,और इस पानी से सिंचाई कर नगदी फसलो का उत्पादन करते है, और उन्हें बाजार में भी बेचते हैं,आज कल कोरोना काल चला हुआ है,और सब जगह सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है,ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके,परन्तु यहां पर जिस प्रकार से गंदगी किसानों के खेतों तक आएगी, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन सब्जियों से लोगो को कितना नुकसान हो सकता है।
वही वार्ड नंबर 9 में पार्षद राजेश कलेड़ी ने बताया कि उन्होंने इस बारे में पहले भी हॉस्पिटल के प्रशासन को अवगत करवाया था,लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।वहीं इस बारे में हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिक्षक कुलदीप बरवाल का कहना है कि जल्द इस टैंक में सोकस पिट का निर्माण किया जा रहा है,जल्द सेफ्टिक टैंक को ठीक कर दिया जाएगा।
0 Comments