Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना हॉटस्पॉट एरिया से घर पहुंचे व्यक्ति का नूरपूर प्रशासन ने करवाया अंतिम संस्कार

कोरोना हॉटस्पॉट एरिया से घर पहुंचे व्यक्ति का प्रशासन ने करवाया अंतिम संस्कार।
मृतक के भाई सहित एसडीएम व अन्य अधिकारी भी रहे मौके पर मौजूद।


नूरपुर (संजीव महाजन)

कोरोनकाल में अगर बाहर से घर पहुंचे किसी व्यक्ति की किन्ही कारणवश दुःखद मृत्यु हो जाए तो सभी लोग उस परिवार से दूरी बना लेते हैं। आज मंगलवार को सुबह स्थानीय नूरपुर प्रशासन को उपमंडल के तहत पड़ती पंजाहड़ा पंचायत के गांव दुमाल के नोएडा से पहुंचे एक व्यक्ति की सांस लेने में दिक्कत होने के कारण तबीयत बेहद नाजुक होने की सूचना पंचायत सचिव के माध्यम से मिली। एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने देरी न करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को एम्बुलेंस सहित उनके घर पर भेजा ताकि रोगी
को शीघ्र बेहतर उपचार सुनिश्चित करवाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां पहुंचने व जांच करने पर उस व्यक्ति को मृत पाया।

मृतक व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री कोरोना हॉटस्पॉट एरिया से होने के कारण परिजनों ने एसडीएम से मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करवाने की गुहार लगाई। एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर सहित पुलिस, अन्य प्रशासनिक लोगों व स्वयमसेविओं के साथ उनके घर पहुंचे । उन्होंने वहां पहुंचने पर घर के सदस्यों के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की तथा उनसे बात करने के उपरांत अंतिम संस्कार के सभी प्रबंध पूरे करवाए। उन्होंने नूरपुर नगर परिषद से शव वाहन की व्यवस्था करवा कर मृतक के भाई तथा स्वयंसेवियों की मदद से कोविड़-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल व सभी सावधानिओं के तहत पीपीएफ किट पहना कर सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करवाया।


एसडीएम ने बताया कि मृतक के घर तथा आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों के कोविड़-19 के टेस्ट भी शीघ्र करवाए जाएंगे।


वहीं एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रशासन प्रदेश सरकार के सहयोग से कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवारों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उन्हें घर पर दैनिक जरूरत का सामान पहुंचाने के प्रति गंभीरता से कार्य कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक