Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायत नंगल में हुआ कोबिड टीकाकरण


  • बडुखर,अश्वनी चोधरी
    ग्राम पंचायत नंगल तहसील फतेहपुर में कोविड 19 टीकाकरण का आयोजन हुआ। जिसमें 45 से 70 वर्ष की आयु के 160 ग्राम वासियो को टीका लगाया गया जिसमें ज्यादातर बुजुर्ग थे जो की दूर दराज जाने में असमर्थ थे।




उन्होने सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शेफाली(CHO) रेखा (CHO)सुदेश कुमारी ( ANUM) राकेश कुमार ( HEALTH WORKER) इनका साथ हमेशा तत्पर आशा कर्मचारियो ने दिया। गीता देवी। पृवीण कुमारी। पृवीण कौर सबने मिलकर इस टीकाकरण को सफल बनाया। सब सेंटर नंगल में अगला टीकाकरण शिविर जल्द लगेगा विभाग के कर्मचारियो ने जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी