बैजनाथ रितेश सूद
बैजनाथ उपमंडल के विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग स्थल बिलिंग से लापता हुए पैराग्लाइडिंग पायलट रोहित भदोरिया का शव बरामद हो गया है ।48 वर्षीय रोहित भदोरिया ने 8 जनवरी 2021 को बिलिंग से उड़ान भरी थी और उसके बाद से भी लापता थे। उनका कुछ सामान 12 अप्रैल को जोड़ा धड़वे के पास वाली नाली में पाया गया था और लंबे समय से उनके परिजन उनकी तलाश कर रहे थे । 48 वर्षीय रोहित भदोरिया विवाहित थे और उनकी पत्नी और बेटा भी बीड़ में रहते थे। पैराग्लाइडिंग पायलट की तलाश के लिए अनेक बार तलाशी अभियान चलाया गया था, और हेलीकॉप्टर से भी लगभग एक सप्ताह तक खोजबीन की गई थी। मगर बर्फ में दबे होने के कारण उनका पता नहीं चल पाया था। वर्तमान में जहां पर यह उनका सामान मिला था वहीं पर उनका शव मिलने की सूचना हैऔर इसके बारे में शुक्रवार सुबह ही बीड़ में खबर पहुंची है ,और शुक्रवार को ही एक दल उनके शव को लाने के लिए बीड से जालसू जोत की तरफ रवाना हो गया है!
कल शाम तक उनके शव के पहुंचने की संभावना है। टेंडरिल एडवेंचर के निदेशक राज अबरोल ने बताया कि जैसे ही उनका शव मिलने की सूचना मिली यहां से एक और टीम भेजी गई है और कल शाम तक उनके शव के पहुंचने की संभावना है। राज अबरोल ने बताया कि वहां के एक स्थानीय व्यक्ति के बारे द्वारा शव मिलने की सूचना दी गई है ,अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह शव लापता पालयट का होगा, यहां से पुलिस और अन्य दल रवाना हुआ है और उनके वहां पहुंचने पर ही शव की शिनाख्त हो!
0 Comments