- बैजनाथ रितेश सूद
अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी पपरोला जो कि आर्युवेदिक हॉस्पिटल में उपचाराधीन कोरोना के मरीजों और वहां कार्यरत स्टाफ को तीन समय का निःशुल्क भोजन की व्यवस्था कर रही है,और इस सोसायटी को कई दानी सज्जनों का भी सहयोग मिल रहा है,वहीं इस सोसायटी के साथ एक अन्य संस्था ने भी अपने हाथ आगे बढाएं है,जिसके चलते हिम जन कल्याण संस्था पालमपुर ने कोरोना से पीड़ित मरीज जो की हॉस्पिटल में उपचाराधीन है,उन्हें रोजाना फलों की व्यवस्था करने का फैसला लिया है। जिसके चलते उन्होंने रविवार को मरीजों के लिए फलो की व्यवस्था कर इनको अन्नपूर्णा सोसायटी के सपुर्द किया।
हिम जन कल्याण संस्था के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया अन्नपूर्णा सोसायटी द्वारा मरीजों को भोजन दिया जा रहा है। जो कि सरहानीय कार्य है,अब भोजन के साथ साथ मरीजों को फल भी दिए जाएंगे,जिसके लिए उनकी संस्था ने निर्णय लिया है, कि वो मरीजों को फल भी देगे। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था पिछले काफी समय से पालमपुर और आसपास के क्षेत्र में लोगो के हित मे कार्य कर रही है,वहीं पिछले कुछ समय से कोरोना काल मे सेनाटाइजेशन का कार्य भी कर रही है,और लोगो को मास्क,सैनाटाईजर भी उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके संस्था के पदाधिकारी अंकुश सूद और रमन अवस्थी का सहयोग रहा है । वहीं अन्नपूर्णा सोसायटी के अध्यक्ष संजय सोनी ने इस पुनीत कार्य के लिये प्रवीण शर्मा और उनकी टीम का धन्यवाद व्यक्त किया है।
0 Comments