लेकिन नंदीग्राम का संग्राम हारी ममता
- पश्चिम बंगाल,रिपोर्ट
ममता को एक बार फिर से बंगाल की कमान लोगों ने सौंपी तथा ममता बनर्जी की पार्टी को 209 सीटें तथा भाजपा को 76 सीटों से संतोष करना पड़ा है। हालांकि भाजपा को पिछले चुनावों की अपेक्षा इस बार काफी ज्यादा सीटें मिली हैं। लेकिन भाजपा इस बार बंगाल में जो सरकार बनाने के दावे कर रही थी बह जरूर हवा हुए हैं। हालांकि इस दौरान ममता अपनी खुद की सीट नंदीग्राम हार गई है। यह चुनाब भाजपा और ममता की प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ था यही कारण है कि काफी समय बाद ममता के चेहरे पर कल हंसी देखने को मिली है। इन चुनावों में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह ने ताबड़तोड़ रैलियां की थी तथा उन्हें पूरा भरोसा था कि बह इस बार बंगाल को ममता से हथिया लेंगे।
राहुल ने ममता बनर्जी को बधाई दी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं भाजपा को पराजित करने के लिए ममता बनर्जी जी और पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई देता हूं।’’
भाजपा ने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल चुनाव जीतने पर बधाई दी
भाजपा ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी और आश्वासन दिया कि वह रचनात्मक विपक्ष के रूप में काम करेगी। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि भाजपा सरकार के साथ उसकी सभी जनोन्मुख गतिविधियों में सहयोग करेगी ।
उन्होंने कहा, हम पश्चिम बंगाल में सक्रिय एवं जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभायेंगे। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के विजेता के रूप में उभरने के स्पष्ट संकेत के बाद कहा की तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है और भाजपा उसके लिए ममता बनर्जी को बधाई देती है।
टीएमसी की नंदीग्राम में दोबारा वोटिंग की मांग
टीएमसी ने नंदीग्राम में दोबारा वोटिंग के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा। बता दें कि यहां भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने ममता को हरा दिया है।
ममता को मिली जीत की बधाई
भाजपा के जोरदार प्रचार अभियान के बावजूद पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शानदार जीत की ओर बढ़ने के साथ ही कुछ नेताओं ने कहा कि ममता बनर्जी ‘‘स्वाभाविक’’ नेता हैं जो आगामी दिनों में भाजपा के खिलाफ विपक्ष की राजनीति का मार्गदर्शन कर सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस की जीत को गैर भाजपा दलों की जीत के तौर पर देखा जा रहा है। विभिन्न दलों के नेताओं ने ममता बनर्जी को उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया, सांप्रदायिक ताकतों और असहिष्णुता पर ममता बनर्जी की शानदार जीत के लिए उनको बधाई। बंगाल के मतदाताओं ने दिखा दिया कि वे क्या चाहते हैं। भाजपा को उसके बराबर की टक्कर मिली और वह हार गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बनर्जी को बधाई दी । केजरीवाल ने ट्वीट किया, ममता दीदी को जबरदस्त जीत पर बधाई । पश्चिम बंगाल के लोगों को शुभकामनाएं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने भी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को शुभकामनाएं दी। पवार ने ट्वीट किया, इस शानदार जीत के लिये ममता बनर्जी को बधाई। इस चुनौतीपूर्ण समय में लोगों के कल्याण और महामारी से निपटने के लिए अपना काम जारी रखें।
नंदीग्राम में दोबारा मतगणना को लेकर चुनाव आयोग से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल
टीएमसी पार्टी के तीन सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ बैठक कर रहा है। कोलकाता में यह बैठक चल रही है। नंदीग्राम में दोबारा मतगणना और दूसरे मुद्दों को लेकर बैठक हो रही है।
शाम सात बजे राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करेंगी ममता
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धानखर ने कहा कि टीएमसी की जीत पर उन्होंने ममता बनर्जी और पार्टी के लोगों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि कल शाम सात बजे ममता बनर्जी राजभवन में मुझसे मुलाकात करेंगी।
0 Comments