Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लापता पायलट का निकला शव,पोस्टमार्टम करवा कर किया परिजनों के हवाले

 बैजनाथ रितेश सूद

बैजनाथ के ऊपरी क्षेत्र में उतराला होली की पहाड़ियों में जालसू नामक स्थान में मिले शव को लेकर टीम रविवार को बैजनाथ वापिस लौट आई, इस शव को लेने के लिए पुलिस के दो हैड कांस्टेबल, पवन कुमार और गुरवचन सिंह,मृतक कर दोस्त,और बीड़ से कुछ लोग गए थे।रविवार बाद दोपहर इस शव को सिविल हॉस्पिटल बैजनाथ लाया गया,जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है,शव बुरी तरह सड़ गल गया था,जिस कारण वो एक बैग में ही लाया जा सका है,जहां पर यह शव बरामद हुआ है वहां पर  पायलट का गलाइडर और कुछ अन्य सामान भी मिला है,जिससे यह साबित हो गया है कि यह शव रोहित भदौरिया का ही है,वही मृतक के भाई ने कपड़ो से शव की पुष्टि कर दी है।

 


गौरतलब है कि 8 जनवरी 2021 को बिलिंग से पायलट रोहित भदोरिया (48) ने करीब डेढ बजे अपने दोस्तों के साथ उड़ान भरी थी,और हवा के कारण वो उतराला की पहाड़ियों की और चला गया था,जिसके बाद वो शाम को अपने घर वापिस नहीं आया था।उसके लापता होने के बाद ग्राउंड स्तर पर टीमों का गठन किया था,और हर जगह उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि पहााड़ियों में एक शव पड़ा है,जिसके बाद एक टीम  शव लेंनेे के लिए टीम को रवाना किया था।

डीएसपी वीडी भाटिया ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनो को सौप दिया जाऐगा।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी