मक्कड़ पंचायत प्रधान भी हैं राकेश शर्मा
- हमीरपुर,रिपोर्ट
कोरोना की भयंकर हवा ने बड़सर क्षेत्र के पत्रकार एवं मक्कड़ पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान, सलौनी के प्रतिष्ठित व्यापारी राकेश शर्मा की शनिवार रात को कोरोना से मौत हो गई है। उन्हें बचाने के लिए भरसक प्रयास किए गए, लेकिन मौत ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया। हंसमुख स्वभाव व समाजसेवी राकेश हर व्यक्ति के चहेते थे। यही कारण था कि हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में लोगों ने उन्हें भारी बहुमत से मक्कड़ पंचायत का प्रधान चुना था। राकेश शर्मा की मौत से पूरा बड़सर क्षेत्र स्तब्ध है।
जानकारी के अनुसार मक्कड़ पंचायत के प्रधान राकेश शर्मा की करोना से आकस्मिक मौत से क्षेत्र के लोग सदमे में हैं। जैसे ही उनकी मौत की खबर स्थानीय लोगों को लगी तो पहले उन्हें यकीन नहीं हो रहा था। राकेश शर्मा दूसरी बार पंचायत के प्रधान बने थे। वह बिझड़ी पंचायत समिति के उप प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं व इस समय राज्य व्यापार मंडल सदस्य का दायित्व भी निभा रहे थे। राकेश शर्मा की सलौनी बाजार में हार्डवेयर की दुकान है। राकेश शर्मा बहुत मिलनसार सवभाव के थे व हर समय लोगों की सहायता को त्यार रहते थे। राकेश शर्मा को हमीरपुर में जब भर्ती करवाया गया तो उन्होंने फोन के माध्यम से अपने क्षेत्र के लोगों को बताया कि उसको समस्या आ रही है। उसके लिए वेंटीलेटर की उपलब्धता न होने के कारण उसके चाहने वालों ने हर जगह पता किया कि वेंटिलेटर उपलब्ध हो जाए।
हिमाचल में तो वेंटिलेटर नहीं मिला । उसके बाद पंजाब के फिरोजपुर में अस्पताल में संपर्क किया गया तो अस्पताल से एंबुलेंस में डॉक्टर वेंटिलेटर लेकर निकल पड़े। एंबुलेंस होशियारपुर के पास ही पहुंची थी की राकेश शर्मा की हमीरपुर अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। उसके बाद एंबुलेंस को भी वापस भेज दिया गया।
राकेश शर्मा दो दिन पहले ही रिपोर्ट पॉॅजिटिव आई थी व शनिवार शाम उनको साँस लेने में दिककत हुई, तो हमीरपुर ले गए जहां रात को उन्होने दम तोड़ दिया। राकेश अपने पीछे बूढ़े माता पिता, दो भाई, एक लडक़ा, एक लडक़ी व पत्नी छोड़ गए है। राकेश शर्मा का बेटा एमटेक है व लोक निर्माण विभाग के अधीन कांट्रेक्टर है। बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई विदेश में कर रही है। रविवार को उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत मक्कड़ स्थित शमशान घाट में किया गया। राकेश शर्मा की अचानक मृत्यु के बाद बड़सर विस क्षेत्र से लगातार शोक संदेश प्राप्त हो रहे हैं। जिला भाजपा पदाधिकारियों, बड़सर भाजपा मंडल पदाधिकारियों, पंचायत प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों, पै्रस क्लब बड़सर के सभी पत्रकारों सहित अन्यों ने राकेश शर्मा की मौत पर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
0 Comments