नूरपुर सिविल अस्पताल में शुरू होगा 50 बिस्तरों का कोविड़ केयर सेंटर: राकेश पठानिया
वन मंत्री ने सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ नूरपुर अस्पताल तथा व्हाइट मेडिकल कॉलेज बधानी का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
नूरपुर (संजीव महाजन)
नूरपुर 9 मई: वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि ज़िला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत नूरपुर सिविल अस्पताल में कोविड मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए शीघ्र ही 50 विस्तरों का कोविड केयर सेन्टर शुरू किया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने आज रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारिओं के साथ स्थानीय सिविल अस्पताल का दौरा करने के उपरांत दी।
उन्होंने बताया कि इस अस्पताल की ऊपरी मंजिल में कोविड मरीजों को दाखिल करने के लिए अलग से वार्ड बनाया जाएगा जिसमें 24 घण्टे डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में 8 चिकित्सकों सहित 12 नर्सें कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए अपनी सेवाएं देंगी।
वन मंत्री ने बताया कि सभी बिस्तरों पर पाईप के द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए सोमवार से ऑक्सीजन यूनिट बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा जो एक सप्ताह के भीतर बन कर तैयार हो जायेगा। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर पूरे अस्पताल को कोविड़ मरीजों के ईलाज के लिए समर्पित किया जाएगा जबकि अन्य रोगियों के बेहतर उपचार के लिए दूसरी जगह पर अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में कोविड केयर सेन्टर बनने से जहां इस उपमंडल के लोगों को फायदा मिलेगा वहीं ज़िला के अन्य अस्पतालों में बनाए गए कोविड केयर सेंटरों में भी मरीजों की भीड़ कम होगी।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कोविड केयर सेन्टर के लिए अपनी ओर से 10 ऑक्सीजन फ्लो मीटर विद ह्यूमिडिफायर अस्पताल को दिए जबकि सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 10 ऑक्सीजन फ्लो मीटर विद ह्यूमिडिफायर अस्पताल को दिए।
वन मंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार इस पर पूरी निगरानी रखने के साथ-साथ पूरी सतर्कता बरत रही है ताकि इसकी चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोविड केयर सेंटरों में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिस्तरों की संख्या को बढ़ाने के साथ-साथ अतिरिक्त केंद्र बनाए जा रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर ईलाज मिल सके।
वन मंत्री ने बधानी में व्हाइट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में लिया व्यवस्थाओं का जायजा।
वन मंत्री ने इस के उपरांत बधानी के व्हाइट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का दौरा कर वहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जरूरत पड़ने पर इस अस्पताल में कोविड मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए 150 बिस्तरों की व्यवस्था तैयार रखने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस अस्पताल में व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।
इस मौके पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर, सीएमओ डॉ गुरदर्शन गुप्ता, एसएमओ डॉ दिलवर सिंह, बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता सहित डॉ रमेश कटोच व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments