Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पहाड़ा के व्यवसायी ने प्रशासन को भेंट किये 5 ऑक्सीजन सिलेंडर

डॉ सैम ने बढ़ाये मदद के हाथ



  • पालमपुर,प्रवीण शर्मा
    कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के साथ उपमण्डल में लोग प्रशासन की मदद को आगे आने लगे हैं। एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि संकट इस घड़ी में समाज सेवी डॉ सैम ने उपमण्डल प्रशासन को 50 पीपीई किट, एक हजार मास्क और ग्लोव्स, 8 ऑक्सीमेटर तथा 5 थर्मल स्कैनर भेंट किये।




एसडीएम ने कहा कि डॉ सैम ने पिछले वर्ष भी कोरोना के समय पीपीई किट, थर्मल स्कैनर, मास्क, फेस शील्ड, ग्लोव्स और सैनिटाइजर इत्यादि भेंट किये थे। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्ष में भी कोरोना संकट के समय पालमपुर के लोगों प्रशासन का भरपूर और हरसंभव सहयोग किया था।

एसडीएम ने कहा इसके अतिरिक्त उपमण्डल के पहाड़ा निवासी व्यवसायी राकेश चंदेल ने प्रशासन को 5 ऑक्सिजन के सिलेंडर भेंट किये हैं ताकि जरूरतमंद लोगों के काम आ सकें। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना का प्रकोप अधिक है और लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने उपमण्डल के सभी लोगों को से अपील की है जिनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर घरों में हैं ऐसे सभी लोग मानवता की सेवा के लिए यह सिलेंडर प्रशासन के पास जमा करवा दें ताकि जरूरत के समय किसी की जान बच सके।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक