- हमीरपुर, अमित पठानिया
बड़सर से सलौनी हाईवे पर पडऩे वाले समोह क्षेत्र के पास वीरवार को दो कारों के जबरदस्त टक्कर हुई। हालांकि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। कार चालकों को गहरी चोटें लगी हैं। पुलिस ने मामने की छानबीन शुरू कर दी। दोनों में समझौता होने के कारण मामला पुलिस में दर्ज नहीं हुआ हैं।
बताते चलें कि एक कार एच पी 21 बी 3311 बड़सर से सलौनी की तरफ जा रही थी व दूसरी कार एच पी 36 सी 1783 सलौनी से बड़सर की ओर जा रही थी। दोनों ही तेज गति से जा रहे थे जैसे ही दोनों गाडिय़ां समोह के पास पहुंची तो वे आमने सामने जोर से टक्करा गई। जिससे दोनों गाडियों का कभी नुकसान हुआ है। इस सडक़ हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। दोनों चालकों को चोटें लगी। स्थानीय लोगों ने उन्हें बड़सर अस्पताल पहुंचाया गया व उनका उपचार करवाया गया।
पुलिस टीम ने मौके पर दोनों के व्यान लिए गए। दोनों पार्टियों न आपस में समझौता कर लिया कि वे अपनी अपनी गाडिय़ों को काम करवा लेगें।
उधर डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने बताया कि समोह के पास एक्सीडैंट हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों में समझौता होने के कारण मामला दर्ज नहीं हुआ हैं।
0 Comments