- इंदौरा, प्रवीण शर्मा
आर्टिस्ट वेलफेयर फाउंडेशन की मीटिंग इंदौरा विकासखंड पंजाब एवं जम्मू के कलाकारों के साथ इंदौरा काली माता के मंदिर आर्टिस्ट बेल्फेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष सन्दीप चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । मीटिंग में उपस्थित समस्त कलाकारों ने कोरोना काल के दौरान जो परेशानीयां आई हैं उसके बारे में अपनी चर्चा की , ओर भविष्य में अगर हालात ऐसे ही रहे तो उन्हें अपनी परिवारिक हालातों को किसी के आगे व्यान नही कर पाएंगे , मजबूरन उन्हें सड़को पर आना होगा । क्योंकि कलाकारों को अब अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिये अब अपने साजो को बेचना पड़ रहा है ।
आर्टिस्ट बेल्फेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष सन्दीप चौधरी ने कलाकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सभी कलाकार संयम और धैर्य बनाएं अपने जीवन में इस महामारी के दौरान कोई भी अनहोनी घटना घटित ना करें क्योंकि समय हमेशा एक सा नहीं रहता अगर आज बुरे दिनों का सामना है तो कल अच्छे दिन भी आएंगे बस उस माँ से प्रार्थना करें कि जल्द से जल्द यह बुराई के दिन बीते और हम खुलकर सभी उस मां भगवती की महिमा का गुणगान कर सकें और साथ ही प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी प्रार्थना की है।
इस वैश्विक महामारी के चलते जो कलाकार वर्ग ने यातना और तिरस्कार सहा है और जो इस दौरान उनकी अनदेखी की गई है कृपया कलाकारों के लिए भी कोई विशेष नीति तैयार करें जिससे कि यह कलाकार जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर है यह धरोहर भी सदा बनी रहे । जिस तरह से हर राजनीतिक कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उसी तरह से कलाकारों को भी दिशा निर्देश जारी करके उन्हें धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान करें ताकि कलाकार भरत जी अपने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी कर सके साथ ही जो बैंक से लोन लिए हैं उनकी किसको की अदायगी कर सकें अपने स्कूल के बच्चों की फीस और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकें संदीप चौधरी ने कहा सोशल मीडिया की इस मुहिम में मैंने यह नहीं सोचा था की परदेस और अन्य राज्य से सभी कलाकार वर्ग और आम जनमानस का सहयोग मिलेगा उनकी मुहिम जिस तरह से प्रदेश और अन्य राज्यों में रंग लाई है अब वह दिन दूर नहीं जब समस्त कलाकार वर्ग साउंड और डीजे वाले एक साथ एक मंच पर नजर आएंगे इस मौके पर इन्होंने प्रदेश के समस्त प्रसिद्ध कलाकारों का धन्यवाद किया और साथ ही अन्य राज्यों के जितने भी प्रसिद्ध कलाकार इस मुहिम में उनके साथ खड़े हुए हैं उन सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया और उभरते हुए कलाकारों को भी अपने साथ लेकर चलने की मुहिम छेड़ी है और कलाकारों ने जो सहयोग किया है । उसके लिए भी धन्यवाद किया सभी कलाकारों में सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि अगर नवरात्रों के चलते सरकार यह प्रशासन की ओर से पर दिशा निर्देश जारी नहीं होते हैं तूने मजबूरन आंदोलन के लिए सड़कों पर आना होगा कांगड़ा डीजे ओर साउंड एसोशिएशन के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि इस मुहिम में समस्त साउंड वाले फाउंडेशन के साथ है ।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर इंदौरा असोशिएशन के प्रधान राजिंद्र पाल , महासचिव राम सरूप , बाबा प्रदीप , बाबा पृथ्वी सिंह , सागर , रत्न , मोहन , संजीव दिनेश , पठानकोट से प्रधान रमन तखि , रमेश सागर , सहित कई कलाकार , जम्मू से तनुज , सोनू , राकेश ठाकुर , शान सिंह इत्यादि कई कलाकार मौजूद रहे ।
0 Comments