Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हटली के खतरेहड़ और हौरी देवी के होशियना के जंगल मे लगी भीषण आग

किसान तिलक दीन की 2 कनाल से ज्यादा फसल हुई जलकर राख,,की मुआबजे की मांग।



  • बड़ूखर(अश्वनी चौधरी)
    अभी गर्मी का मौसम पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ लेकिन जंगलों भीषण आगजनी का सिलसिला जोरों से ही शुरू हो गया है। शनिवार को विधान सभा हल्का फतेहपुर की वन बीट हौरी देवी के गांव होशियाना से सटे एक किलोमीटर एरिया तक के जंगल मे आग लगनें से क्षेत्र के आस पास के गांव में धुंआ ही धुंआ छा गया आग इतनी भयंकर थी कि वन संपदा के साथ साथ होशियाना के तकरीबन आधा दर्जन घरों तक आग पहुंच गई। अभी बड़ी मुश्किल से हटली के खतरेहड़ में जंगल में लगी आग पर काबू पाया ही गया था कि होरी देवी के पास एक गांव के जंगल में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली लेकिन जब तक टीम वहां पहुंची इस दौरान एक किसान तिलक दीन की निजी जमीन पर से लगभग दो कनाल गेंहू की फसल भी जलकर राख हो गई।




बता दें लगभग साढ़े नौ बजे जब गांव बालों ने जंगल से तेज लपटों के साथ साथ घना धुंआ उठता देख वन विभाग को सूचित किया जिस दौरान वन विभाग की तरफ से फॉरेस्ट गार्ड मनमोहन सिंह के साथ सुखदेव सिंह व योध सिंह सहित टीम के साथ गांव के लोगों नें आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाल लिया परन्तु आग के रौद्र रूप काबू कर पाना काफी मुश्किल साबित हो रहा था जिस दौरान अग्निशमन विभाग को बुलाया जिसमें परिश्मक गौतम लाल, बादल सिंह,विक्रम सिंह सहित लोगों ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर फिलहाल आग को गांव की तरफ आनें से रोक दिया।वहीं वन रक्षक मोहन सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही उनकी टीम पहुंची लेकिन तब तक किसान तिलक दीन के खेत से लगभग 2 कनाल फसल जल चुकी थी। वहीं गांव वासियों में विजय सिंह,अजय सिंह,विक्कू सिंह गोल्डी,संदीप,हरबंस सिंह,संतोष कुमार के आलावा अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित को जली हुई फसल का मुआवजा मिले। जबकि हटली के खतरेहड़ में लगी आग से पूर्व प्रधान हरनाम सिंह, पुरषोत्तम सिंह, मान सिंह आदि की निजी भूमि में पेड़ों के जलने से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है।

Post a Comment

0 Comments