Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एम्बुलेंस रोड़ बनबाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पंचरुखी

एम्बुलेंस रोड़ बनबाने के लिए धर्मी देवी धर्मपत्नी महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री फ़तेह चंद गांव रिड़ी,पंचायत सुआं,तह. जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा ने बाबा भौडी सिद्ध विकास सभा अध्यक्ष संदीप कुमार राणा तथा किसान नेता मंजीत डोगरा को साथ लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि

मेरे पति स्व. श्री फ़तेह चंद तथा देवर स्व. श्री काली दास महान स्वतंत्रता सेनानी थे। मैं 90 वर्ष की हो चुकी हूं तथा कई तरह की विमारियों से ग्रस्त हूं। घर तक एम्बुलेन्स रोड़ नहीं होने के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।महोदय इसी सम्बन्ध में 07 फरवरी 2021 को आपके पालमपुर दौरे के दौरान मैं आपसे मिली थी तथा आपने विधायक महोदय को इस संबंध में आदेश किया था। विधायक महोदय जी ने भी 3 दिन के भीतर आने की बात कही थी,मगर आज दिन तक ना तो विधायक तथा ना ही कोई अधिकारी आया।
लोक निर्माण विभाग ने एक वर्ष पूर्व सड़क की
DPR तैयार कर ली थी तथा सड़क का अधिकारियों नें सर्वेक्षण भी कर लिया था।सड़क की मार्किंग की थी ,जो कि भौडी स्कूल से धर्मी देवी के घर तक लगभग 1 KM की सड़क बनती है।सड़क निर्माण में भूमि जो आयेगी वह राजस्व विभाग में दर्ज रास्ता 2-3 मीटर चौड़ा है तथा इसमें किसी प्रकार की जंगलात भूमि व मलकियत भूमि नहीं आ रही है। अतः सड़क बनने में भूमि का कोई विवाद नहीं है।
हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि लोक निर्माण विभाग को तुरंत आदेश किये जायें तथा सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाये।

 

 

 



Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक