Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इन्दौरा में व्यास नदी में अबैध खनन करने पर की गई कार्रवाई

इन्दौरा में व्यास नदी में अबैध खनन कर रही एक फोकलेंन मशीन ओर एक टिप्पर को इन्दौरा पुलिस ने किया काबू


2 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना मौके पर वसूला गया


नूरपुर (संजीव महाजन)

इंदौरा क्षेत्र में हो रहे अबैध खनन पर आज इन्दौरा पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की है।मामले के संवंध में जानकारी देते हुए थाना इन्दौरा के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया कि यह सारी कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई गई है । उन्होंने बताया की उन्हें सूचना मिली के अरनी यूनिवर्सिटी से मात्र कुछ ही दूर इन्दौरा क्षेत्र में व्यास नदी के किनारे लगे क्रेशर उद्योग अपनी बड़ी बड़ी मशीनरी लगाकर व्यास नदी में सरेआम अबैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।



जिस पर कार्यवाही करते हुए आज थाना इन्दौरा की पुलिस टीम को साथ लेकर व्यास नदी के किनारे बताई गई जगह में दविश दी। दबिस की सूचना मिलते ही अबैध खनन करने बाले लोंगो में हड़बली मच गई इस दौरान शिवशंकर स्टोन क्रेशर इन्दौरा की एक फोकलेंन मशीन ओर एक टिप्पर को अबैध खनन करते हुए मौके पर काबू किया गया। थाना प्रभारी सुरिंदर धीमान ने बताया कि फोकलेंन मशीन को 2 लाख ओर टिप्पर को 20 हजार रुपए सहित दोनो वाहनों को कुल 2 लाख 20 हजार रुपए मौके पर जुर्माना किया है।

Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध