Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांग्रेस सत्ता में आते ही बहाल करेगी पुरानी पैंशन: महाजन

कांग्रेस सत्ता में आते ही बहाल करेगी पुरानी पैंशन: महाजन


जयराम सरकार ने कर्मचारियों को दिखा दिया अपना असली चेहरा


नूरपुर ( संजीव महाजन)

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने न्यू पेंशन स्कीम के अन्तर्गत पिस रहे कर्मचारियों के हक में बड़ा व्यान देते हुए कहा है कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार सत्ता में आती है तो जल्द ही पुरानी  पेंशन का मुद्दा हल करवाकर इसको बहाल करवाएंगे। महाजन ने कहा कि कर्मचारी वर्ग सरकार की रीढ़ होता है तथा कर्मचारियों को हितैषी बता कर ढोंग करने वाली भाजपा ने ही तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व अटल विहारी वाजपाई के कार्यकाल में पुरानी पैंशन को बंद कर 2003 के बाद के कर्मचारियों की रीढ़ तोड़ दी थी। सरकार ने यह कहकर  पेंशन बंद की गई थी कि जब भी कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे तो उनको पुरानी पेंशन की तरह ही लाभ दिए जाएंगे लेकिन जब सेवानिवृत्तियां शुरू हुई तो कर्मचारियों को नई पेंशन पद्धति से  मात्र 500 ,1000, 1500 व 2500 की पेंशन ही मासिक मिली जो उनके साथ धोखा था व उनके मौलिक अधिकारों का हनन था।



भाजपा सरकार ने जब यह तुगलूकी फरमान नुमा न्यू पेंशन स्कीम लागू की तो उक्त स्कीम में कर्मचारी की मृत्यु होने पर उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा, इस विषय पर भी कोई भी प्रावधान नहीं रखा गया लेकिन 2009 में कांग्रेस की मनमोहन सरकार ने उक्त स्कीम में संशोधन करते हुए कर्मचारी के दिव्यागँ या मृत्यु होने पर उसके परिवार को पुरानी पेंशन के तहत पारिवारिक पेंशन दिए जाने की अधिसूचना जारी की। लेकिन अफसोस कि बात है कि न्यू पैंशन कर्मचारी महासंघ द्वारा उक्त अधिसूचना को प्रदेश में लागू करने के लिए वर्तमान भाजपा सरकार से लगातार मांग की जा रही है जबकि कर्मचारियों को अपना हितैषी कहने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उक्त मांग को नहीं मान रहे। महाजन ने कहा कि कर्मचारियों को भाजपा सरकार का असली चेहरा दिख गया है।  उन्होंने कहा   कांग्रेस सरकार ने 2017 में  न्यू पेंशन कर्मचारियों को ग्रेचुयटी का प्रावधान किया था ओर उन्होंने दावा किया किया कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही  कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को  बहाल करेगेँ।

Post a Comment

0 Comments