Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब आंखें स्कैन कर हिमाचल में मिलेगा डिपुओं पर राशन,विभाग कर रहा तैयारियां


  • मंडी,रिपोर्ट
    हिमाचल के सभी डिपो में सस्ता राशन देने के लिए लगाई गई पॉस मशीनों को कोरोना के चलते हटाया जा रहा है। अब इसके स्थान पर आंखें स्कैन कर राशन आवंटित करने वाली मशीनें लगाई जा रही हैं। ऐसी व्यवस्था करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य होगा। सरकार ने खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग को जल्द योजना सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए थे।




खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने बताया कि आंखों से स्कैन कर राशन आवंटित करने वाली मशीनें स्थापित की जा रही हैं। कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए जा रहे हैं। कोरोना के चलते जल्द टेंडर किया जा रहा है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग का मानना है कि यह मशीन मोबाइल की तरह होगी। मशीन स्कैनिंग के लिए उपभोक्ता की आंखों के सामने उचित दूरी पर रखी जाएगी। इसके बाद इस मशीन की स्क्रीन पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम और राशन का कोटा आएगा। इसके बाद उपभोक्ताओं को राशन दिया जाएगा। आंखों की स्कैनिंग परिवार के तीन सदस्यों की होगी।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी