- लाहौल स्पीति,रिपोर्ट
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एवं कोरोना की दूसरी लहर के फ़ैलाव को देखते हुए लाहौल- स्पीति प्रशासन ने स्पीति में अन्य राज्यों से ज़िले में प्रवेश वाले कामगारों के लिए कोविड का आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का नेगिटिव होना आवश्यक है। बाहर से जो भी अप्रवासी श्रमिक स्पीति में प्रवेश करते हैं उन्हें अपनी आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगिटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना जरूरी होगा। सभी ठेकेदारों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने कामगारों के कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाए जाएं।
एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को रोकने के लिहाज से कोविड नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी भीड़ वाले कार्य में सम्मिलित होते हुए मास्क अवश्य पहनें, सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें। कोराना के बढ़ते खतरे चलते सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सामाजिक गतिविधियों, सभाओं व एक जगह इकट्ठा होने वाले आयोजनों को टाल दें। कोराना से बचाव को लेकर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
0 Comments