आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है उपलब्ध - डीसी
- धर्मशाला, रिपोर्ट
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में आक्सीजन सिलेंडर का पर्याप्त भंडारण किया गया है, किसी भी स्तर पर आक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं है। इस बाबत धर्मशाला में जिला परिषद के सभागार को आक्सीजन सिलेंडर का गोदाम के रूप में उपयोग किया जाएगा इसमें आक्सीजन के 150 सिलेंडर का भंडारण भी किया गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर जोनल अस्पताल में सप्लाई सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं इस महामारी के दौर में आम जनमानस के बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि अस्पताल में कोविड-19 के भर्ती रोगियों को स्वास्थ्य मापदंडों के आधार पर ही आक्सीजन की मात्रा सुनिश्चित की जा रही है तथा यह भी जरूरी नहीं है सभी रोगियों को आक्सीजन की आवश्यकता हो। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोविड अस्पतालों में आक्सीजन सप्लाई को लेकर किसी भी तरह की भ्रांतियों से दूर रहें तथा कोविड-19 महामारी के इस दौर में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करें।
आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने पर होगी कार्रवाई
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि आक्सजीन सिलेंडर की कालाबाजारी करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इस के लिए आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं तथा उपमंडलाधिकारियों तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को उपयुक्त कदम उठाने के लिए कहा गया है। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि अगर किसी भी व्नागरिक के पास आक्सीजन के खाली सिलेंडर हैं तो प्रशासन के पास जमा करवाने में अपना सहयोग दें ताकि इसका सही उपयोग किया जा सके।
अस्पताल में भर्ती कोविड पॉजिटिव रोगियों को उचित देखभाल हो रही सुनिश्चित
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड अस्पतालों में रोगियों की उचित देखभाल सुनिश्चित की जा रही है जोनल अस्पताल धर्मशाला तथा मेडिकल कालेज टांडा में चिकित्सक नियमित तौर पर वार्ड में जाकर रोगियों का चेकअप कर रहे हैं। इस बाबत रोगियों के तामीरदारों को कोविड रोगियों के हेल्थ के बारे में अपडेट दी जा रही है। बुधवार को धर्मशाला जोनल अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश गुलेरी ने कोविड वार्ड में जाकर रोगियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा प्रबंधों का जायजा भी लिया।
कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों का सहयोग जरूरी
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए अनावश्यक तौर पर बाजारों इत्यादि में नहीं जाएं, मास्क का सही प्रयोग सुनिश्चित करें, सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित करें ताकि कोविड-19 से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में ही करीब पांच हजार शादियों के आयोजन के लिए आवेदन आए हैं, सभी लोगों को शादियों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादगी के साथ आयोजन करना चाहिए ताकि समाज को कोविड के संक्रमण से बचाया जा सके।
0 Comments