Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोक मित्र केंद्र संचालकों की बैठक सम्पन्न


  • पालमपुर, रिपोर्ट

  • लोक मित्र केंद्र संचालकों की बैठक पंचरुखी में लोक मित्र केंद्र संचालकों के अध्यक्ष प्रदीप पटियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लोकमित्र केंद्रों की विभिन्न समस्याओं के बारे में विधिवत रूप से चर्चा की गई तथा इस के विषय में प्रशासन तथा सीएससी के अधिकारियों के समक्ष ज्ञापन देने वारे चर्चा की गई बैठक में सर्वप्रथम बिजली के बिल पोर्टल में सही ढंग से जमा नहीं हो रहे हैं कई लोकमित्र केंद्रों के मार्च महीने में जो बिजली के बिल जमा किए हुए हैं उनकी पेमेंट फंसी हुई है पानी के बिल बिल्कुल पोर्टल से बंद हो चुके हैं।




उन्होंने कहा कि आयुष्मान के कार्ड बनने के बाद उनके प्रिंट नहीं हो रहे हैं और जो फीस है वह लग जा रही है
लोक मित्र केंद्र से जो जमाबंदी के पर्चे निकलते हैं उसके एवज में जो सीएससी पैसे काटता है उसकी फीस पर्चे के साथ ऐड नहीं हो रही है
कई लोग मित्र केंद्रों के एयरलाइंस के टिकट बुक किए हुए थे उनके पैसे भी फस गए हैं उनका भी रिफंड किया जाए
लोकमित्र केंद्र के संचालकों का सरकार से आव्हान है इन बिंदुओं पर गौर किया जाए ताकि लोक मित्र केंद्र को वालों को राहत मिल सके।
इस मौके पर रमेश कुमार बलवंत सिंह शैलजा कौल अमित मिन्हास विकास कुमार और डीआर ठाकुर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक