Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते नूरपुर प्रशासन ने उठाए जरूरी एहतियाती कदम।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते नूरपुर प्रशासन ने उठाए जरूरी एहतियाती कदम।


मिनी सचिवालय में फिलहाल होंगे अत्यंत जरूरी कार्य ....लोगों से ऑनलाइन सेवाओं को विशेष तरज़ीह देने का आग्रह।


लोग भीड़भाड़ से बचें...... जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।


 

नूरपुर (संजीव महाजन)

 

नूरपुर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि ज़िला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत नूरपुर प्रशासन द्वारा तुरन्त प्रभाव से जरूरी एहतियाती कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना में मिनी सचिवालय में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए प्रशासन द्वारा फ़िलहाल अत्यंत जरूरी कार्यों को ही निपटाया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।


एसडीएम ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन सेवाओं को विशेष तरज़ीह दी जा रही है ताकि लोग घर बैठे ही अपने रूटीन कार्य करवा सकें। उन्होंने लोगों से भीड़ से बचने के लिए अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को हल्के में न लें । उन्होंने सभी से भीड़भाड़ से बचने के लिए अत्यंत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है।
सुरेन्द्र ठाकुर ने 45 वर्ष की उम्र से ऊपर के सभी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने तथा वायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत हर जरूरी एहतियाती कदम उठाने का भी आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments