- शिमला,रिपोर्ट
हिमाचल में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, 21 अप्रैल के बाद स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू की संभावनाएंआने वाले समय में हो सकती हैं। हिमाचल में कोरोना तेजी से फैल रहा है। कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं, वह कायम रहेंगी।
मामलों में बढ़ोतरी हो रही है तो आने वाले समय में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह समय नीचे स्तर पर कोरोना का रिव्यू कर रहे हैं। उन्होंने मंडी , कुल्लू, कांगड़ा व चंबा का रिव्यू कर लिया है। कल वह नालागढ़ में सोलन का रिव्यू करेंगे। 18 अप्रैल को ऊना में जाएंगे। वहीं, आज पांच बजे भी कोरोना को लेकर बैठक होने जा रही है। बैठक में भी हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा होगी। अगर कुछ जरूरी हुआ तो करेंगे।
21 अप्रैल के बाद स्कूल खोलने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी स्थिति ऐसी नहीं है कि स्कूल खोल दिए जाएं। कोरोना प्रभावित सात राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने उक्त सात राज्यों से आने वाले लोगों को कहा कि वह इस बात को मान कर चलें, वह हिमाचल जा रहे हैं और उन्हें 72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी होगी।
इसलिए वह टेस्ट करवाकर आएं। उन्होंने कहा कि अब तक ऐसे कई लोग आएं हैं जोकि रिपोर्ट लेकर हिमाचल पहुंचे हैं। अगर कोई नहीं आता है तो होटल व्यवसायियों की जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करवाएं। एसओपी को सही तरीके से लागू करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि टूरिज्म प्रभावित हो, इसके लिए होटल व्यवसायियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। हिमाचल में बेड की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि अभी दो हजार बेड तैयार हैं। अगर जरूरत पड़ी हो इन्हें बढ़ाया जाएगा।
0 Comments