Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमस्खलन होने से सैंकड़ो भेड बकरियों जिंदा दफन, प्रशासन ने भेजी मोके पर टीम


  • बैजनाथ रितेश सूद
    उपमंडल बैजनाथ के तत्तापानी से आगे डुहग नामक स्थान मे हिमस्खलन होने से सैंकड़ो भेड़ बकरियों के जिंदा दफन होने का समाचार मिला है। गौरतलब है कि पिछले तीन चार दिनों से मौसम खराब था,और काफी अधिक बर्फबारी भी पहाड़ों में हुई थी,जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डुहग में दो भेड़पालक जिसमे दो क्योरी और एक दयोल गांव का रहने वाले थे उसने अपना डेरा डाला था,कि अचानक देर रात को वहाँ पर हिमस्खलन हो गया,जिस कारण करीब 400 भेड बकरियों की हिमस्खलन के आगोश में समाने की बात सामने आ रही है।




लेकिन किसी व्यक्ति के मरने की खबर नही है। वहीं जानकारी मिली है कि जहाँ पर यह हादसा हुआ है,वहा से मुस्लिम समुदाय के लोग भी अपने गाय भैंसों को लेकर आते जाते रहते है । उन्होंने उस स्थान पर रहने के लायक जगह बना रखी थी,जिस कारण दोनों भेड पालक वहां रात को ठहरे थे,और उस कारण दोनो की जान बच गई।
वहीं इस बारे में एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि हिमस्खलन के कारण भेड बकरियों को नुकसान हुआ है,इस बारे में टीम भेज दी गई है।रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति का पता लग पाएगा।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी