- शिमला,रिपोर्ट
कोविड-19 से बचाव के उपायों को सुनिश्चित बनाने तथा टीकाकरण अभियान को और प्रभावी बनाने के लिये राष्ट्रीय कैडिट कॉर्प (एन. सी.सी.) और एन. एस. एस. के वालंटियर को शामिल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इस अभियान में रेडक्रॉस कि सेवाओं को और विस्तार दिया जाएगा।
यह जानकारी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दी। यह बैठक, गत दिवस उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्यपालों और उप-राज्यपालों के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के दौरान लिये गये निर्णयों पर फॉलोअप के लिये आयोजित की गई थी। राज्यपाल ने अधिकारियों को इस दिशा में व्यापक रूप से रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश में पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान भी सभी के सहयोग से सफलता हासिल की गई। उन्होंने कहा कि हमारी की इस दूसरी वेव को भी जन जागरूकता से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में सभी सामुदायिक संगठनों, राजनीतिक दलों, एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं की साझा शक्ति का उपयोग करने की जरूरत है, जिसका आह्वान प्रधानमंत्री ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग के महत्व पर जोर दिया है तथा आर.टी.पी.सी.आर. परीक्षण बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया है। इसपर विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने राज्यपाल को दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने का आश्वासन दिया।
0 Comments