Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंगलवार से शुरू होंगी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं


  • धर्मशाला, रिपोर्ट
    हिमाचल प्रदेश में कोरोना संकट के बीच कल से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। 10वीं और 12वीं के तकरीबन ढाई लाख विद्यार्थी कल से परीक्षा में बैठेंगे। वही कोविड-19 के चलते बोर्ड ने भी सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली है। विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया जाएगा ताकि संक्रमण का खतरा कम हो। इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 2137 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। शिक्षा बोर्ड के दसवीं व बारहवीं कक्षा के 2,46,811 विद्यार्थी परीक्षा के लिए मंगलवार को परीक्षा हाल में बैठेंगे। ये परीक्षाएं सुबह-शाम दोनों सत्रों में होंगी। विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया जाएगा इस दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा।




वहीं शिक्षा बोर्ड ने नकल को रोकने के लिए भी विशेष बंदोबस्त किया है। परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरों की सहायता से छात्रों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा उड़न दस्ते भी औचक निरीक्षण करेंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि कल से शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर बोर्ड प्रबंधन ने परीक्षाओं और पेपर मूल्यांकन के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका