Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा मंडल अध्यक्ष बड़सर कुलदीप के पिछले बयान पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने किया पलटवार, कहा बौखलाएं नहीं


  • हमीरपुर, रिपोर्ट
    बडसर भाजपा नेता व स्वयं  भू-नेताओं के काले कारनामे सामने आते ही वे बौखलाने लगे है। यह बात बडसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल धीमान ने जारी प्रेस व्यान में कही। केवल धीमान ने कहा है कि बडसर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कुछ स्वयं भू-नेता अपने आका की गोद में बैठकर विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल के ऊपर आधारहीन बयानवाजी कर रहे है।




उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को समाज व राजनीति में कांग्रेस पार्टी से पहचान मिली है आज वे ही लोग भाजपा की गोद में बैठकर अपने आका को खुश करने के लिए आधरहीन बयानवाजी कर अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे है | जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में रहते कभी विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल व पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की तारीफों के पुल बांधते हुए अपने गाँव को नरक से स्वर्ग बनाने की बात कही थी आज वो अपना आस्तित्व को बचाने के लिए भाजपा की गोद में बैठकर खेलने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा है कि खुद को नेता साबित करने में लगे भाजपा के स्वयं भू-नेता बस अड्डे की जो बात कर रहे है तो वे बताये कि उनके आका बडसर में 15 साल तक विधायक रहे है तब  क्यों नहीं बन पाया और जब अब बस अड्डे को लेकर विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने कवायद शुरू की है तो इन्हें मिर्ची लगनी शुरू हो गई है।



ये लोग बताये कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो उन्होंने व उनके आका ने बस अड्डे को लेकर कितनी बार मुख्यमंत्री से बात की तथा कितने दौरे यहाँ मुख्यमंत्री के करवाए है। उन्होंने भाजपा नेताओं नसीहत देते हुए कहा है कि बडसर की जनता जानती है कि बडसर में किसने भ्रष्टाचार और शराब माफिया को जन्म दिया और किसके नाम से यहाँ शराब की फैक्ट्री चलाई जाती रही है।

केवल धीमान ने कहा है कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से बडसर भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है इस भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए भाजपा स्वयं भू-नेताओं के आका ने उन्हें लाइसेंस दे रखा है। उन्होंने कहा है कि वाहनों के पंजीकरण व लाइसेंस बनाने में कोरोना काल में हुए घोटाले का चिट्ठा बडसर कांग्रेस जल्दी ही खोलेगी और जनता के सामने लाएगी इसके साथ ही उन्होंने ने भाजपा नेताओं को कहा है कि यदि बडसर में हुए विकास की तस्वीर उन्हें नजर नहीं आ रही है तो वे अपने आका और अपने लिए नए चश्मे बनाए तथा विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल के विरुद्ध कोई भी अनाव सनाव बयानवाजी करने से पहले भाजपा के ये स्वयं भू-नेता अपनी सीमा जरुर देख लें

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका