Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बुखार उतारने के लिए पपीते का काढ़ा पिलाने से दो मासूमों की मौत



  • सोलन,रिपोर्ट

  • हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के नालागढ़ मैं एक प्रवासी महिला ने अपने दो बच्चों को पपीते के पत्तों का काढ़ा पिला दिया जिस कारण उनकी मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है उसे स्थानीय अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जब बच्चों को कुछ समय पहले बुखार था तो मां ने यूट्यूब पर देखकर मासूम तीन बच्चों को पपीते के पत्तों का काढ़ा बनाकर पिला दिया। जिससे दो की मौत हो गई वहीं एक ही हालात गंभीर बताते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।


बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बदायूं के खजुरिया गांव के रहने वाली राम देवी पत्नी स्वर्गीय किशनपाल पिछले कई सालों से नालागढ़ के में रहती है। और महिला मेहनत मजदूरी कर अपनी दो बेटियों और एक बेटे को पाल रही थी। इस यूट्यूब प्रक्रिया के बाद जब बच्चों को काढ़ा पिलाया गया तो एक बेटी और एक बेटे की मौत हो गई है जबकि दूसरी बेटी पीजीआई में भर्ती है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और मृतक बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद छानबीन शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक