- पंचरुखी, रिपोर्ट
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जनता बार-बार चक्कर काटने के चलते परेशान है।
यह शब्द किसान नेता मनजीत डोगरा ने कहे । मनजीत डोगरा ने कहा की पंचरुखी स्वास्थ्य केंद्र मैं
लगभग 15 किलोमीटर के दायरे से जनता कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आ रही है । परंतु स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन के अभाव के चलते जनता को बार-बार चक्कर काटने पर रहे हैं स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना वेक्सीन के लिए उमड़ रही भीड़ के चलते करो ना प्रोटोकॉल की भी अवहेलना हो रही है जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने की भी संभावना बढ़ रही है। मनजीत डोगरा ने मिस मैनेजमेंट के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है की स्वास्थ्य केंद्रों में मात्र पंजीकृत लोगों को ही वैक्सीन के लिए बुलाया जाए तथा करोना प्रोटोकॉल को ध्यान में
रखकर वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था सही तरह से की जाए साथ में ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों में भी क्रोना वैक्सीन मुहैया कराई जाए ताकि ग्रामीण जनता को ग्रामीण स्तर पर ही वैक्सीन मिल जाए तथा एक जगह पर से बचा जा सके साथ में मांग की गई पंचमुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरंतर रूप में वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए ताकि जनता को आ रही परेशानी कम हो सके।
0 Comments