- हमीरपुर,अमित पठानिया
गलोड़ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोअर हरेटा में शिक्षकों ने अपने बच्चों का दाखिला इसी स्कूल में करवाकर नई पहल के साथ नए सत्र की शुरूआत की है। स्कूल में कार्यरत अधिकतर अध्यापकों ने अपने बच्चों को अलग-अलग कक्षाओं में दाखिला दिलाया है और अब वह घर-घर जाकर लोगों को भी अपनों बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
स्कूल प्रधानाचार्य सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2019 -20 के मुकाबले 2020 -21 में 20 प्रतिशत बच्चों में बढ़ोतरी हुई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर हरेटा स्कूल ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में नई ऊंचाइयों को छुआ है। लोअर हरेटा स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील दत्त शर्मा ने बताया की उनके स्कूल से अध्यापकों की एक टीम गठित की गई है। टीम के सदस्य स्कूल के आसपास की छह-सात पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों को सरकारी स्कूलों के महत्व व सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वह खुद भी इस टीम का हिस्सा हैं।
0 Comments