Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आइटीबीपी के जवान की गोली मार कर हत्या, जमीनी विवाद को लेकर दिया घटना को अंजाम

ऊना:

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक आइटीबीपी के एएसआई जवान की हत्या करने का मामला सामने आया हुआ है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।  जानकारी के मुताबिक ऊना शहर के दायरे में आने वाले नंगड़ा गांव में आज सुबह जब सेना का जवान गेहूं की फसल काट रहा था तो उसी दौरान एक व्यक्ति ने खेत के समीप गाड़ी रोककर जवान पर गोलियां बरसा दी। इस दौरान जवान को गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा कि जमीनी विवाद के चलते आरोपी ने गोली चलाई। मृतक जवान की पहचान विपिन कुमार 37 वर्षीय निवासी गांव नंगड़ा जिला ऊना के रूप में हुई है।

आइटीबीपी का जवान विपिन कुमार 29 मार्च को अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था और आज सुबह जमीन विवाद को लेकर गांव के एक व्यक्ति से उसका झगड़ा हुआ था। आरोपी ने गुस्से में आकर जवान पर गोली चला दी विपिन को गोली लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जवान अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों साथी अपने बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गया है फिलहाल पुलिस ने मृतक जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर क्षेत्र में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही गांव में गोली कांड की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी जसवंत सिंह ने खुद पुलिस के हवाले किया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।खबर की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक