Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीड स्वास्थ्य केन्द्र में 95 पायलटों के हुए टेस्ट


  • बैजनाथ रितेश सूद
    उपमंडल बैजनाथ के बीड़ स्वास्थ्य केन्द्र में आज करीब 95 पायलटों के करोना टेस्ट करवाए गए, जिनकी रिपोर्ट एक से दो दिन में आएगी,साडा के सुपरवाइजर एवं नोडल अधिकारी रणविजय ने बताया कि इस समय करीब 250 के करीब पायलट पंजीकृत है,जिसमे से यहां केवल 200 के करीब ही पायलट है,जबकि बाकी के पालयट यहां पर नही है।उन्होंने बताया कि सोमवार को बीड सहित चार पंचायतों (कयोरी,चौगान, गुनेहड)में चल रहे होटल ,रेस्टोरेंट, ढाबो,के मालिकों सहित उनके कर्मचारियों की लिस्ट बनाई जाएगी।




उसके बाद उनके भी टेस्ट करवाएं जाऐंगे। उन्होंने बताया कि जिन पायलटों के टेस्ट शुक्रवार को नही हो सके है उनके टेस्ट अगले हफ्ते करवाएं जाएंगे। इसके साथ साथ चौगान स्थित तिब्बतन कलोनी में भी नजर रखी जा रही है,ताकि कोई भी व्यक्ति यहां पर बाहर से न आकर रहने लगे पड़े। उन्होंने कहा कि जो भी लोग इन पंचायतों में बाहर से आ रहे है वो इसकी सूचना पंचायत को दे,नही तो उन पर कड़ी कार्यवाही होगी।

एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि करोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सर्तक है,और समय समय पर सभी जगहों से फीडबैक ली जाती है,किसी को कोई परेशानी न आए इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments