Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगर निगम पालमपुर , वार्ड नंबर 7 के लिये किया संजय कुमार ने अपना घोषणा पत्र जारी सबका साथ , सबका विकास, सबका विश्वास.


नगर निगम पालमपुर ,वार्ड नंबर 7 के लिए प्रत्याशी संजय कुमार ने अपना घोषणापत्र किया जारी



  • विन्द्रावन,हिमाचल फ़ास्ट रिपोर्ट

  • वार्ड नम्बर 7 एक आदर्श वार्ड के रूप में विकसित हो यह भारतीय जनता पार्टी जयराम सरकार का व मेरा संकल्प है। यह शब्द अपने घोषणा पत्र जारी करने के दौरान वार्ड नंबर 7 से भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार ने कहे।



नंबर 1.


वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत चिम्बलहार चमडुल कूहल व लुहारल कूहल का प्राथमिकता के आधार पर निर्माण करवाना ।


नंबर 2 .


वार्ड में ओबीसी भवन व मंदिरों के साथ समुदाय भवनों का निर्माण करवाना ।


नंबर 3 .


वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत चिम्बलहार , बिंद्रावन, फाटा , कालियालकड , भढूं , लुहारल व रानी सिद्धपुर में बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए पार्कों का निर्माण करवाना ।

नंबर 4 .


वार्ड नंबर सात के ही अंतर्गत चिम्बलहार , विन्द्रावन ,फाटा , कालियालकड, भढूं , लुहारल व रानी सिद्धपुर में वर्षाश्रालयों के निर्माण व स्वास्थ्य केंद्रों के खोलने को प्राथमिकता दी जाएगी ।


नंबर 5 .


वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत चिम्बलहार - भगोटला सम्पर्क मार्ग व फाटा सड़क का श्री सतीश कुमार के घर तक जीर्णोद्धार करवाना ।

नंबर 6 .


वार्ड नंबर 7 में पीने के पानी व बिजली की समस्या के स्वतः समाधान के लिए ट्रांसफॉर्मर इत्यादि लगवाना ।

नंबर 7.


वार्ड नंबर 7 के ही अंतर्गत चिम्बलहार , बिंद्राबन, फाटा , कालियालकड , लुहारल , व रानी सिद्धपुर तक मुद्रिका बस सेवा शुरू करवाना ।

नंबर 8 .


इस वार्ड में मनरेगा की तर्ज पर मुख्यमंत्री शहरी जीवका गारंटी योजना को बड़े पैमाने पर शुरू करवाने की मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी ।

नम्बर 9.


धोलाधार के आंचल में वसे इस वार्ड को पर्यटन की दृष्टि संवारने व रोजगार की प्रवल संभावनाओं से जोडा जाएगा।

नम्बर 10.


नगर निगम की सीमा चिम्बलहार में सुन्दर प्रवेश द्वार के साथ पर्यटक स्वागत एवं सुविधा कक्ष का निर्माण किया जाएगा।

नम्बर 11 .


मुख्यमन्त्री  द्वारा चिम्बलहार में घोषित साढे सत्रह करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम का निर्धारित समय अवधि के भीतर निर्माण करवाना ।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक