करोना योद्धा एवम् समाजसेवी हैं बाबा त्रिलोक नाथ,समाज सेवा में रहते हैं अग्रणी
- नगरी(पालमपुर):प्रवीण शर्मा
यह मेरा अकेले का नहीं यह सब मेरे सभी फेसबुक परिवार के दानी सज्जनों का साथ है जो में सबके साथ मिलकर यह नेक कार्य कर पाता हूं यह शब्द बाबा त्रिलोक नाथ ने एक गरीब की शादी को आर्थिक सहायता देने के बाद कहे।
बाबा त्रिलोक नाथ अपनी टीम के साथ इस प्रकार के समाज सेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं।
लोगों से ली गई सहायता का दिया उन्होंने ब्यौरा
उन्होंने बताया कि हमने हरी सिंह की बेटी की शादी को टोटल रकम 52,600 रुपए मदद दी। जिसमें से फेसबुक परिवार ने 22,600 रुपए मेरे खाते में मदद भेजी ,ओर 30,000 रुपए विक्की जी पूर्व फौजी ने मेरे साथ बेटी के घर जाकर अपने हाथों से नकद दी ।
बाबा त्रिलोक नाथ दे चुके हैं कोबिड में अपनी सेवाएं
बाबा त्रिलोक नाथ ने कोबीड सेंटर डाढ़ में 9 महीने 15 दिन लगातार रात,दिन फ़्री सेवा भी की ओर अब भी घर घर जाकर करोना पीड़ितों की सेवा में लगे हैं। उनका कहना है कि मेरी सेवा सच्चे मन से है,निश्वार्थ भाव से है इसमें कोई राजनीति नहीं है न मैने प्रधान बनना है न वार्ड सदस्य सिर्फ सेवा भाव मन में है। बाकी कोई लोभ लालच नहीं। धन्यवाद मेरे फेसबुक परिवार जी जो आप सबने मिलकर 6वीं गरीब कन्या की शादी करवाई।
0 Comments