Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोटधर क्षेत्र में विकास की विभिन्न परियोजनाओं पर 240 करोड़ होंगे खर्च:जीत राम कटवाल


  • झंडूता, रिपोर्ट
    कोटधर क्षेत्र में विकास की विभिन्न परियोजनाओं पर 240 करोड़ रु खर्च किये जा रहे है यह जानकारी झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने 30 लाख 80हजार रु 924 रु से राजकीय माध्यमिक पाठशाला बुहाड़ के भवन का शिलान्यास करते हुए दी। इसके पश्चात उन्होंने 4 लाख 50 हजार रु ग्राम पंचायत धनी के भवन का शिलान्यास किया ।




उन्हानें पुलों तथा सड़कों में किये जा रहे विकास कार्यों पर जानकारी देते हुए बताया की विधानसभा क्षेत्र के लोगों को यातायात के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ो रु खर्च किया जा रहे है । उन्होंने बताया कि 9 करोड़ रु से थेह से बुहाड सड़क का अपग्रेडेशन किया जा रहा है । करलाटा से खैरीयां तक की सड़क को पक्का करने के लिए 3 करोड 54 लाख रुपये से निर्मित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि गंगलोह से मलराओं तक की सड़क की अपग्रेडेशन हेतु 9 करोड़ 65 लाख रुपये स्वीकृत करवाये। इस सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है । धनी से चोंता सड़क के लिए 4 करोड़ 60 लाख रुपये राशि स्वीकृत करवाई गई है, इसका कार्य प्रगति पर है ।,11 करोड़ रुपये से झंडूता से भड़ोली कलां सड़क के सुधार कार्य प्रगति पर है 3 झूले पुलों का निर्माण सरियाली खड्ड पर 24 लाख रु से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 45 करोड़ रु से 330 मीटर बबखाल पुल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

लोगों को विजली की कम वोल्टेज की समस्या को हल करने के लिए 55 ट्रांफॉर्मेर विधानसभा क्षेत्र झंडूता में स्थापित किये जा चुके है ।

लोगो को वेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं प्रदान करने के स्वास्थ्य सस्थानों में डॉक्टरों के सभी पदों को भरा गया। विधानसभा क्षेत्र में 24 डॉक्टर अपने सेवाएं दे रहे है ।
विधायक ने इस क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए करोड़ों रूपये की विभिन्न पेयजल योजनाओं पर कार्य जारी है। पिछड़ा क्षेत्र कोटधार इलाके की पेयजल समस्या को हल करने के लिए 55 करोड़ रुपये की कुटवांगड पेयजल योजना की स्वीकृति करवाई। इस परियोजना के तहत गोविंद सागर झील से प्रतिदिन 80 लाख लीटर पेयजल कोटधार क्षेत्र तथा विधानसभा क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी वितरित किया जाएगा।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों को समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा कुछ समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करने के निर्देश बिभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए ।
21 बूथों के 42 अति गरीब लोगो को 5 -5 हजार रु के चैक विधायक ने अपनी तरफ से दिये ।

इस अवसर पर विधायक ने पशु औषधालय भवन पपलोआ के अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए एक लाख 50 हजार रु , एक लाख रु लिंक रोड हरीजन बस्ती से बड़ींण, एक लाख रु लिंक रोड प्राइमरी स्कूल कोट से कटवाल वेहड़ा तक ,एक लाख 50 हजार रु पी एच सी से रामदयाल की घर की जाने वाली सड़क , पपलोआ बार्ड में रियाली स्थान पर पुली निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रु , को देने की घोषणा की।
इस अवसर मंडल अध्यक्ष मोहेंद्र सिंह चन्देल , पंचायत समिति अध्यक्ष अभिषेक चन्देल , पूर्व जिला परिषद सदस्य वीना चन्देल , सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पी ड़ी शर्मा , कैप्टन हरवंश भभोरिया ,ग्राम पंचायत प्रधान बन्दना ठाकुर , मीना ठाकुर , कांशी राम , ग्राम पंचायत उपप्रधान राकेश कुमार ,मुकेश कुमार , अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग देव राज चौहान , अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ड़ी के सुरेली , एस डी ओ विधुत नंद लाल , खंड चिकित्सा अधिकारी अरविंद टंडन उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments

लद्दाख से हिमाचल को जोड़ेगी क्याटो-कोरजोक सड़क