- पालमपुर ,दीपांशु बंटा
- पालमपुर बिद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता रविंदर सूद ने बताया कि नगर निगम चुनाब के कारणबर्ष 5 अप्रैल को बिद्युत उपकरणो का उचित रख रखाव नही किया जा सका । जिस कारण अब दिनांक 12/04/2021 को विद्युत उपकरणो का उचित रख रखाव किया जाना है इसलिए 11 के बी एम .ई एम फीडर, कृषि विश्व विद्यालय फीडर ,बंदला एक्सप्रेस फीडर, व घुग्गर फीडर जिस कारण पालमपुर आइमा, घुग्गर, घुग्गर टांडा , सुगर , चौकी , एस एस वी चौक ,आई टी आई, लोहना, बदला, कंडी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, साई गार्डन, कृषि विश्व विद्यायल, चंदपुर ,होलटा , टीका निहंग, व इसके के आस पास इलाके की विद्युत सप्लाई सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी ।
पालमपुर बिद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता रविंदर सूद ने बताया कि नगर निगम चुनाब के कारणवश 5 अप्रैल को बिद्युत उपकरणो का उचित रख रखाव नही किया जा सका । जिस कारण अब दिनांक 12/04/2021 को विद्युत उपकरणो का उचित रख रखाव किया जाना है इसलिए 11 के बी एम .ई एम फीडर, कृषि विश्व विद्यालय फीडर ,बंदला एक्सप्रेस फीडर, व घुग्गर फीडर जिस कारण पालमपुर आइमा, घुग्गर, घुग्गर टांडा , सुगर , चौकी , एस एस वी चौक ,आई टी आई, लोहना, बदला, कंडी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, साई गार्डन, कृषि विश्व विद्यायल, चंदपुर ,होलटा , टीका निहंग, व इसके के आस पास इलाके की विद्युत सप्लाई सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी ।
0 Comments