- पालमपुर,मोनिका शर्मा
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा की अध्यक्षता में नगर निगम पालमपुर में निष्पक्ष और सफल चुनाव करवाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नगर निगम चुनाव के सफलता पूर्वक एवं निष्पक्ष आयोजन के लिए विस्तृत चर्चा की गई। रामोत्रा ने बताया कि नगर निगम पालमपुर क्षेत्र के सभी 15 वार्डों के लिये 34 मतदान केंद्रों पर 7 अप्रैल को प्रातः 8 से 4 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन मतगणना शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में की जायेगी।
उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति 22, 23 और 24 मार्च 2021 को 11 से 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 25 मार्च का दिन नामांकन पत्रों की जांच के लिये निर्धारित किया गया है जबकि 27 को 10 से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नाम वापसी की समय अवधि पूरी होने तुरन्त बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किये जायेंगे।
0 Comments