Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर दो साल बाद दौड़ी अंग्रेजों के समय की हेरिटेज रेल मोटर कार


  • शिमला,रिपोर्ट
    कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर दो साल बाद दौड़ी अंग्रेजों के समय की हेरिटेज रेल मोटर कार कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर दो साल बाद अंग्रेजों के समय चलने वाली रेल मोटर कार पटरी पर दौड़ी है। जनवरी 2019 तक रेल कार चलाई गई थी। लेकिन तकनीकि कारणों से यह बंद थी। रेलवे ने रेल मोटर कार के समय पर एक अन्य ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया था। 15 सीट वाली इस ट्रेन में पहले दिन 7 यात्री शिमला पहुंचे। इसका किराया 800 रुपए निर्धारित किया गया है। आने वाले दिनों में इसकी बुकिंग फूल है।




अब रेल मोटर कार की आवाजाही का समय बदला गया है। शिमला से इसकी वापसी का समय पहले दोपहर 3:50 बजे था, जो बदलकर 11:40 तय किया है। रेल मोटरकार सायं साढ़े चार बजे कालका पहुंचेगी। जबकि सुबह 5:25 कालका से चलकर 9:50 पर शिमला पहुंचेगी। इसके चलने से यात्री आसानी से दिल्ली शताब्दी ट्रेन पकड़ सकेंगे। कालका से दिल्ली शताब्दी ट्रेन चलने का समय 5:45 है। शिमला रेलवे अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि वर्तमान में विस्टाडोम सहित ट्रैक पर चल रही सभी ट्रेनों में वीकेंड के समय एडवांस बुकिंग चल रही है।

Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध