शाहतलाई-हिमाचल फ़ास्ट रिपोर्ट
नगर पंचायत शाहतलाई में 13 मार्च से 14 अप्रैल तक लगने वाले चित्र मेलों के लिए आज नगर पंचायत तलाई द्वारा तहबाजारी,छडीहार,पार्किंग गुरुनाझाड़ी, सफाईकार्य, शौचालय ब स्नानागार की देखरेख की खुली बोली की गयी। जिसमें नैना देवी और शाहतालाई के ठेकेदारों ने भाग लिया।
पहली खुली बोली तहबाज़ारी और छड़ीहार की हुई जिसे राजकुमार ने खुली बोली से तीन लाख में अपने नाम किया। जबकि यह पिछली बार राजकुमार ने ही 276000 मे ली थी। पार्किंग गुरुनाझाड़ी का ठेका तरसेम राणा ने 95000 में लिया जो पहले भी इन्होने ही 74000 मे लिया था।
मैदान शाहतलाई की बोली सरकारी बोली ज्यादा होने के कारण किसी ठेकेदार द्वारा नहीं लगाई गई । नगर पंचायत तलाई किसी ठेकेदार ने इसे लेना संभव नहीं समझा। सफाई का ठेका श्यामा एंटरप्राइजेज द्वारा 475000 मैं लिया गया । शौचालय गुरुना झाड़ी का ठेका राजकुमार ने 64000 मैं लिया गया ब अस्थायी शौचालय का ठेका श्यामा इंटरप्राइजेज ने ही अपने नाम किया।
बीते साल कोरोना महामारी के कारण चैत्र मेले 4 दिन लगने के बाद स्थगित हो गए थे और ठेकेदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था । इस साल भी श्रद्धालुओं का आगमन कितना होगा यह भी एक चिंता का विषय बना हुआ है । शाहतलाई के दुकानदार भी अभी तक जो बाहर से बेचने के लिए माल मंगवाते थे वह भी नहीं मंगवाया गया है।
इस मौका पर नगर पंचायत तलाई की अध्यक्षा बंदना कुमारी उपाध्यक्ष आनद शर्मा कार्यकारी सचिव पी सी शर्मा पार्षद राजकुमार चौधरी , विजय शर्मा वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार कनिष्ठ अभियंता मुकल देव ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित रहे।
0 Comments