Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिया की वजह से कुहल बंद, सैकड़ों कनाल जमीन सिंचाई से वंचित

पंचरुखी

गुरुहल कुहल कार्यकारिणी की बैठक  पंचरुखी में कमेटी के अध्यक्ष  प्रेम सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई जिसमें किसान नेता मंजीत डोगरा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में कमेटी के सदस्यों के द्वारा इस बात पर चिंता व्यक्त की गई की कुहल बनूरी पोल्ट्री फार्म के पास


आईपीएच विभाग के द्वारा पुल के ऊपर बनाई गई है । पुलिया की वजह से कुहल बंद है, जिससे सैकड़ों कनाल जमीन सिंचाई से वंचित हो गई है। किसानों की फसल पानी के अभाव में पीली पड़ती जा रही है। किसानों ने कहा कि इस विषय पर विभाग से कई बार संपर्क साधा गया पर विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जिससे किसान व्यथित हैं। किसानों ने मांग की है इस स्कूल को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस पुलिया को जो कि अवरोधक का काम कर रही है तुरंत तोड़ा जाए ताकि पानी आगे बढ़ सके, और किसानों के खेतों तक पहुंच सके। बैठक के पश्चात किसानों ने जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया व विभाग से मांग की है कि विभागीय कार्रवाई करें नहीं तो किसानों को मजबूरन आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतया विभाग की होगी। कमेटी के सचिव मदनलाल ने बताया कि अगर विभाग ने सात दिनों के भीतर कुहल को सुचारू रूप से नहीं चलाया तो कमेटी को किसानों से मिलकर जल शक्ति विभाग पंचरुखी का घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक