- ऊना,रिपोर्ट
ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के निर्माणाधीन ब्लॉक और कैंटीन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 6.47 करोड़ की लागत से कॉलेज का नया ब्लॉक तथा 60 लाख की लागत से कैंटीन बनाई जा रही है। इसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इन दोनों भवनों का इसी माह लोकार्पण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दोनों भवनों का निर्माण लोक निर्माण विभाग कर रहा है। हम चाहते हैं कि बंगाणा महाविद्यालय आदर्श बनकर उभरे। हर तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी छात्र यहीं कर सकें। नए भवन से विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता दे रही है। हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्हें तराशने के लिए उचित सुविधाएं और मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इसे उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, हिमफेड निदेशक चरणजीत शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शशि पाल धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे।
साभार दैनिक अमर उजाला
0 Comments