Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पपरोला की होली जिलास्तर होने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और विधायक मुलखराज प्रेमी का किया धन्यवाद

दुकानदारों ने पटाखें फोड़ कर किया खुशी का इजहार


बैजनाथ,रितेश सूद
बैजनाथ उपमंडल के पपरोला होली महोत्सव के 124 वर्ष पुराने इतिहास को संजोए त्यौहार को प्रदेश सरकार द्वारा जिला स्तर का दर्जा प्रदान करना पपरोला व आसपास के लोगों के लिए ऐतहासिक क्षण हैं,उक्त शव्द पपरोला होली मेला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान होली मेला कमेटी के संयोजक संजय सोनी ने कहे।



उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विधायक मुलखराज प्रेमी का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि यह सब उनके अथक प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है कि आज पपरोला की इस पुरानी होली को पहली बार जिला स्तर का दर्जा प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक पपरोला होली को पहला पायदान मिला है तथा भविष्य में इस महोत्सव को प्रदेश स्तरीय दर्जा दिलाने के प्रयास होंगे ताकि बैजनाथ उपमंडल के इस एक मात्र होली महोत्सव के आयोजन में चार चांद लग सके तथा जिलास्तरीय घोषित होने पर अब प्रदेश में पपरोला होली महोत्सव को विशेष स्थान प्राप्त होगा।
संजय सोनी ने स्थानीय विधायक मुलखराज प्रेमी का विशेष आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि इस सारी प्रक्रिया में उनकी भूमिका विशेष रूप से रही है जिसके लिए वह पपरोला होली कमेटी की समस्त टीम की ओर से उनका आभार ब्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि पपरोला होली को ऐतेहासिक बनाने के लिए वह दिवंगत पं खेमराज शर्मा व कमल किशोर शर्मा,बालकृष्ण मेहता के परिवारों का आभार ब्यक्त करते हैं जिन्होंने इस मुकाम तक पपरोला होली को पहुंचाया।
पपरोला होली महोत्सव को जिलास्तरीय घोषित होने पर होली मेला कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष विनोद ग्रोवर ने कहा कि पपरोला होली का जिला स्तरीय घोषित होने पर अब होली महोत्सव हर्सोउल्लास से मनाया जाएगा।इस के अतिरिक्त पूर्व में रहे होली मेला कमेटी के प्रधान गौरव सूद,राकेश शर्मा,अशोक नन्दा,रजत सूद,जोनी खान, प्रदीप मेहता,अनूप बंटा, रजनीश अवस्थी,राजकुमार कौड़ा, पपरोला ब्यपार मंडल अध्यक्ष मनोज सूद,सतीश कौल, संजीव धीमान,विशाल सूद,सचिन शर्मा,एम पी सूद,प्रवीण शर्मा,राकेश शर्मा,राजन नन्दा,विनिल सूद,भूरी सिंह,मेला राम,शिशिर सोनी,धीरज नन्दा, सुमित नन्दा,दलीप बहल, दविंदर सूद, पार्षद मुकेश शर्मा,सुभाष सूद, मुनीश सूद,मुनीश दीक्षित,अनिल नन्दा,घनश्याम विज,राम विज,गिरीश शर्मा,सुनील बंटी, निर्मल भारद्वाज,प्रीतम भारती, शांति कौल,तिलक राज सोनी,जतिन कौड़ा,प्रिंस अवस्थी, संदीप भारती, रितेश सूद,मनोज महाजन,सेतु महाजन, विक्रम सिंह,विक्की चौहान,चेतन सूद,अनिल सूद,अर्जुन महाजन,राममूर्ति सोनी,विकर्ण मेहता,राजेश पिंकू,आशुतोष छाबड़ा,धीरज छाबड़ा व कई अन्य स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक