Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आम आदमी पार्टी उतारेगी नगर निगम में अपने प्रत्याशी


  • शिमला,रिपोर्ट
    आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में अपने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं और आगामी 4 नगर निगम के चुनावों में भी पार्टी चुनाव लड़ेगी। प्रदेश आम आदमी पार्टी प्रवक्ता एसएस जोगटा ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी को राज्य चुनाव आयोग ने भी पार्टी समेत पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू को अपनी स्वीकृति आयोग के सचिव के पत्र संख्याSEC(F)1-16-2020-2892-dsted,17.03.2021.के माध्यम से प्रदान कर दी है।तथा उक्त सूचना पार्टी कार्यालय को भी भेज दिया ही।
    जिसके चलते आम आदमी पार्टी अब प्रदेश में भी पंजीकृत हो गई है और पार्टी के चुनाव चिन्ह को भी मान्यता मिल गई है जिसके बाद अब पार्टी नगर निगम चुनावों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।




जोगटा ने कहा कि आज तक जनता को जिस बेकद्री से प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने हर तरह से गुमराह किया।वो कोई नई बात नही है। वो इस लिए भी था कि जनता के पास तब तीसरा कोई विकल्प न होने के कारण अब आम आदमी पार्टी प्रदेश में ही नही बल्कि पूरे देश में जनता के सामने एक विकल्प के रूप में उपलब्ध है। जिसका जनता अब पूरा पूरा लाभ उठाने में किसी भी तरह की कोर कसर नही छोड़ने वाली।

Post a Comment

0 Comments

बाजार में सरसों तेल के दाम में भारी उछाल