Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वामी प्रकाशानंद महाराज ने श्रद्धालुओं के समक्ष की अमृत प्रवचनों की वर्षा

 



  • पालमपुर,सुरेश सूद
    घुग्गर के नाला मंदिर मे चल रही शिव महापुराण की अष्टम दिवस की कथा में गोविंद जीवन आश्रम परौर से पधारे स्वामी प्रकाशानंद महाराज ने श्रद्धालुओं के समक्ष अमृत प्रवचनों का किये ।




स्वामी प्रकाशानंद ने विस्तार से उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया कीआखिर शिव क्या है? वे किसी न किसी रूप में जन्मे या प्रकट हुए तभी तो उन्होंने विवाह किया. तभी तो उन्होंने कई असुरों को वरदान दिया और कई असुरों का वध भी किया। उन्होंने कहा कि दरअसल, जब हम 'शिव' कहते हैं तो वह निराकर ईश्वर की बात होती है और जब हम 'सदाशिव' कहते हैं तो ईश्वर महान आत्मा की बात होती है और जब हम शंकर या महेश कहते हैं तो वह सती या पार्वती के पति महादेव की बात होती है। इस मौके पर पालमपुर के आस पास के क्षेत्र से भारी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सोमवार दोपहर इस शिव महापुराण यज्ञ की पूर्ण आहुति संपन्न होगी ब भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

350 पदों के लिए चालकों की भर्ती शुरू एचआरटीसी में