Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुस्तकालय, डे केयर सेंटर का किया शुभारंभ


  • कुल्लू,रिपोर्ट
    विधानसभा क्षेत्र मनाली में विकास और निर्माण की अनेक परियोजनाओं पर काम चला है। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने रविवार को विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने नगर परिषद की ओर से स्थापित पुस्तकालय का शुभारंभ किया। पुस्तकालय के लिए ठाकुर कुंज लाल दामोदरी देवी न्यास से पुस्तकें प्रदान की जाएंगी।




उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इससे पहले अधिकारियों से मनाली में चल रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं व विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। मनाली शहर तथा आसपास के क्षेत्रों को 200 करोड़ की लागत से मल निकासी योजना जल्द बनाएंगे। इसके अलावा ब्यास नदी पर वामतट को जोड़ने वाला पुल भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। वामतट सड़क के निर्माणाधीन सभी पुलों का कार्य इस साल पूरा हो जाएगा। नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि मनु रंगशाला को नया स्वरूप देकर इसमें चार से पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान एसडीएम रमन घरसंगी, पावर ग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज लारजे, मनाली मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री ठाकुर दास, देवेंद्र ठाकुर, रजनी ठाकुर आदि मौजूद रहे।
साभार अमर उजाला

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका