Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कार्यकाल पूरा करने वाले जलवाहक किए जाएं नियमित

उच्च शिक्षा उपनिदेशक चंबा से मिले अंशकालीन जलवाहक संघ के पदाधिकारी।



  • चंबा,रिपोर्ट
    अंशकालीन जलवाहक दैनिक वेतन भोगी संघ जिला चंबा का प्रतिनिधिमंडल उच्च शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र पाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई संघ के प्रधान केवल कृष्ण ने की। प्रतिनिधिमंडल ने संघ की समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की। उन्होंने बताया कि काफी जलवाहक नियमितीकरण की शर्त को पूरा कर चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें नियमितीकरण की सौगात नहीं मिल पाई है।




उन्होंने आग्रह किया है कि कार्यकाल पूरा करने वाले जलवाहकों को जल्द नियमित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि जलवाहकों की डीपीसी पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि अगर शिक्षा विभाग में रिक्त पद कम हैं तो अन्य विभागों में उन्हें स्थानांतरित कर नियमित किया जाए। उपनिदेशक देवेंद्र पाल ने आश्वासन दिया है कि होली से पहले कुछ जलवाहकों को नियमित कर दिया जाएगा। इस मौके पर केहर सिंह, सुर्जन सिंह, किशोरी लाल, अजय कुमार, गीता देवी और तेज सिंह मौजूद रहे।

साभार अमर उजाला।

Post a Comment

0 Comments

297 ई-बसें और 24 सुपर लग्जरी बसें खरीदने के वर्क आर्डर को मंजूरी