- शिमला,रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में बारिश के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को मौसम साफ रहेगा। 21 मार्च से फिर मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार 21 से 24 मार्च तक पूरे हिमाचल में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। यहां पर अलग अलग जगहों पर आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है।
बता दें कि इससे पहले भी कई बार मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा चुकी है, लेकिन अनुमान कुछ खास पूरा नहीं हो सका है। अब मौसम विभाग केंद्र शिमला ने एक बार फिर से बारिश की संभावना जताई है ऐसे में अब अगर बारिश होती है तो किसानों को काफी राहत मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ सुख रहे जल स्तोत्र में भी पर्याप्त पानी रहेगा।
0 Comments