- पालमपुर,प्रवीण शर्मा
हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की रहने बाली काव्या सूद ने मुंबई स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी में एमटेक डिग्री के सभी विषयों के बैच में शीर्ष स्थान पाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। ये पदक उन्हें सोमवार 22 मार्च को संपन्न हुई ऑनलाइ कोन्वोकेशन में प्रदान किया गया । काव्या ने फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विष्य में डिग्री पूरी की है। ये संस्थान केमिकल इंजीनियरिंग, पॉलिमर एंड सर्फेक्टेंड इंजीनियरिंग, फाइबर्स एंड टेक्सटाइल प्रोसेसिंग आद विभिन्न विषयों के लिए विश्व प्रख्यात है।
आईसीटी जिसे पहले यूडीसीटी के नाम से जाना जाता था, महाराष्ट्र सरकार का प्रतिष्ठित सार्वजनिक वित्त पोषित विश्वविद्यालय है और पूरे देश में सिर्फ इस संस्थान को ही अभिजात वर्ग और उत्कृष्टता केंद्र का दर्जा प्राप्त है। साल 2020 में अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूटशंस में सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में इसे पहला स्थान दिया गया है।
बता दें कि काव्या सूद माउंट कार्मेल स्कूल ठाकुरद्वारा में वरिष्ठ शिक्षक अनुराधा सूद व सीएसआईआर आईएचबीटी पालमपुर में मुख्य वैज्ञानिक डॉ. आर.के सूद की बेटी है। इससे पूर्व काव्या ने राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान सोनीपत से खाद्य प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन में बीटैक की डिग्री प्राप्त कर दो साल तक मदर डेयरी नई दिल्ली के आरएंडडी विभाग में सेवाएं दी थीं। गौरतलब है कि डॉ. आर.ए माशेलकर, पूर्व डीजी, सीएसआईआर, मुकेश अंबाीन, एमडी रिलायंस इंडस्ट्रीज और अन्य कई प्रतिष्ठित उद्योगपति आईसीटी के पूर्व छात्र रहे हैं।
0 Comments