Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्व पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों व सदस्यों से की जाएगी करीब साढ़े चार करोड़ की वसूली

शिमला


हिमाचल प्रदेश के पूर्व पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों और सदस्यों से करीब साढ़े चार करोड़ की वसूली की जानी है। शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक कर्नल इंद्र सिंह के सवाल पर पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि पंचायत चुनाव घोषित होने से बाद विभिन्न पंचायतों के तत्कालीन प्रधानों, उपप्रधानों और सदस्यों से 5 करोड़ 39 लाख 93 हजार 980 रुपये की राशि वसूली योग्य शेष थी। इसमें 85 लाख 28 हजार 899 रुपये की राशि वसूल की गई है। शेष 4.54 करोड़ की राशि वसूलनी शेष है। उन्होंने कहा कि इन पूर्व प्रतिनिधियों को सुनवाई का अवसर दिया जाएगा। तीन बार नोटिस देने के बाद भी धनराशि जमा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 की अधिसूचना के अनुसार साढ़े 12 फीसदी की ब्याज दर से वसूली करने का प्रावधान है। तहसीलदार रिकवरी के माध्यम से मामले दर्ज होंगे। इसके तहत इनकी संपत्ति भी जब्त होगी। अगर विभाग की ओर से गलत वसूली डाली गई हो तो पूर्व प्रधान, उपप्रधान और सदस्य अपनी बात रख सकते हैं। वाउचर जमा करने पर समस्या का हल हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका